¡Sorpréndeme!

ओमिक्रॉन के 8 नए स्वरूप आए सामने, नए वैरिएंट की पड़ताल में जुटे वैज्ञानिक | Omicron | New Variant

2022-04-22 107 Dailymotion

#Omicron #OmicronNewVariant #Corona

देश में पहली बार नवंबर 2020 से कोरोना मरीजों के सैंपल लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है। अब तक 1.29 लाख से भी अधिक सैंपल की सीक्वेंसिंग हुई है जिनमें कोरोना वायरस के 21 तरह के म्यूटेशन की पहचान हो चुकी है।देश के कुछ राज्यों में बढ़ते संक्रमण के बीच ओमिक्रॉन के दो नहीं बल्कि आठ नए वैरिएंट का पता चला है।